मुख्यमंत्री ने दिलाई उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी को शपथ, मॉडल भवन निर्माण का रास्ता साफ

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब को जल्द ही अपना अत्याधुनिक और सुविधाओं से युक्त भवन मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को परेड ग्राउंड स्थित प्रेस क्लब परिसर में आयोजित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है और एमडीडीए को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्ताव को उन्होंने स्वयं कैबिनेट में रखा था, जिसे स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह भवन केवल एक संरचना नहीं बल्कि एक मॉडल प्रेस क्लब के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें पत्रकारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं और निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता समाज को सही दिशा देने का कार्य करती है। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने सदैव विश्वसनीय पत्रकारिता की परंपरा को आगे बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री ने डिजिटल दौर की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं के बीच जिम्मेदार पत्रकारिता की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। तथ्यपरक और संतुलित समाचार ही समाज को भ्रम से बचा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेंशन और आकस्मिक सहायता जैसे विषयों पर निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना के तहत पत्रकार कल्याण कोष की राशि को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया गया है। साथ ही मीडिया सेंटरों के आधुनिकीकरण और प्रेस क्लबों को सशक्त बनाने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। आगामी 2026-27 के बजट में मीडिया से जुड़े प्रावधान किए जाने की भी बात उन्होंने कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के प्रति उनका विशेष दायित्व है और वे पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।

उत्तरांचल प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय सिंह राणा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भवन निर्माण को लेकर लिया गया निर्णय प्रदेश के पत्रकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री की पत्रकार हितैषी सोच की सराहना की।

समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय सिंह राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सोबन सिंह गुसाईं, महामंत्री योगेश सेमवाल, संयुक्त मंत्री शिवेश शर्मा एवं मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष डंगवाल, सम्प्रेक्षक विजय जोशी सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में विधायक खजान दास, मेयर सौरभ थपलियाल, दायित्वधारी डॉ. देवेंद्र भसीन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *